दक्षिण कोरिया फुटबाल टीम की कप्तानी करेंगे डिफेंडर जैंग ह्यून सू
डिफेंडर जैंग ह्यून सू को तुर्की में विश्व कप से पहले होने वाले अभ्यास मैचों के लिए दक्षिण कोरियाई टीम का कप्तान बनाया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 12:57 GMT
अंटाल्या। डिफेंडर जैंग ह्यून सू को तुर्की में विश्व कप से पहले होने वाले अभ्यास मैचों के लिए दक्षिण कोरियाई टीम का कप्तान बनाया गया है।
कोरिया फुटबाल संघ ने गुरुवार को कहा कि मुख्य कोच शिन तेई योंग ने जैंग को कप्तान के तौर पर चुना है। मिडफील्डर जुंग यंग टीम के उपकप्तान होंगे।
कोरियाई टीम 2018 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह तुर्की के खिलाफ खेलने पहुंची है।
इस दौरान कोरियाई टीम मोल्डोवा, जमैका और लातविया के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी। इसके बाद राष्ट्रीय टीम पांच फरवरी को स्वदेश लौट आएगी।