कान्स में दीपिका का टशन
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कान्स लुक सभी को लुभा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-12 18:12 GMT
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का कान्स लुक सभी को लुभा रहा है।
पिछले साल जहां दीपिका गहरे हरे रंग के केप गाउन में रेड कार्पेट पर उतरी थीं वहीं इस साल दीपिका पादुकोण स्किन रंग के लेस वाले केप गाउन में पहुंची हैं।
रेड कार्पेट के बाद होने वाली पार्टी में दीपिका फ्लोरल प्रिंटिड केप गाउन में नजर आईं।