गण्पति पंडाल में भीड़ से घिरी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में एक गणपति पंडाल में भीड़ से घिर गईं। दीपिका, भगवान गजानन का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल गई थी।;

Update: 2019-09-12 16:42 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में एक गणपति पंडाल में भीड़ से घिर गईं। दीपिका, भगवान गजानन का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणपति पंडाल गई थी। जैसे ही भीड़ को पता चला कि 'पीकू' स्टार पंडाल में मौजूद हैं, वे अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए दौड़ पड़े।

अभिनेत्री ने सुनहरे रंग की भारी कढ़ाई वाली साड़ी और बड़े झुमके पहन रखे थे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, गणपति के दर्शन करने पहुंची 33 वर्षीय अभिनेत्री के बॉडीगार्ड्स को भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

काम की बात करें तो दीपिका जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। यह फिल्म एसिड हमले की शिकार हुई लक्ष्मी के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा वह कबीर खान की फिल्म '83' में भी नजर आएंगी।

Full View

Tags:    

Similar News