कान्स के रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण का जलवा 

ड कार्पेट पर उतरने से पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फ्रेंच रिवेरिया पर अपने वर्सेटाइल लुक से इंटरनेट पर छा गई हैं;

Update: 2018-05-11 12:18 GMT

मुंबई।  रेड कार्पेट पर उतरने से पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फ्रेंच रिवेरिया पर अपने वर्सेटाइल लुक से इंटरनेट पर छा गई हैं।

मैसन मार्गीयल की ड्रेस, एलेक्जेंडर का बैग और टॉम फोर्ड एंड सेलीन की एक्सेसरी के साथ दीपिका पादुकोण अपने इस एयरपोर्ट लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

कान्स में अपने पहुंचने की जानकारी देते हुए दीपिका ने लिखा, "कान्स पहुंच गई ..कान्स 2018।"

अपनी स्टाइलिश एंट्री के बाद दीपिका ने ब्लू जीन्स और सफेद टॉप के साथ अपने दिन की शुरुआत की जिसमे वह हर बार की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। दीपिका ने एक कूल चश्मा और हाई हील्स के साथ अपने इस लुक को पूरा किया था।

Tags:    

Similar News