दीपिका पादुकोण 'छपाक' को लेकर बहुत उत्साहित हैं
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'छपाक' को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी;
मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 'छपाक' को लेकर बहुत उत्साहित हैं जो एक एसिड अटैक पीड़िता की कहानी है।
दीपिका ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "आघात और विजय की कहानी। और कभी न हार मानने वाली मानवीय भावना। फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ छपाक पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।"
A story of trauma and triumph.
And the unquashable human spirit.
Elated to collaborate with Fox Star Studios on #Chhapaak @meghnagulzar @masseysahib@foxstarhindi
मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित है। फॉक्स स्टार की इस परियोजना में विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे।
मेघना ने विक्रांत के चरित्र के बारे में कहा था, "वह एक उत्तर भारत का शख्स है जो कामकाज करता था लेकिन वह सब छोड़ एक अभिनेता बन जाता है। इसके बाद वह एसिड अटैक हिंसा के खिलाफ अभियान शुरू करता है। मुझे खुशी है कि विक्रांत फिल्म का हिस्सा हैं और मुझे लगता है कि मैं अपनी और दीपिका की तरफ से बोल सकती हूं कि हम वास्तव में विक्रांत के फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बहुत रोमांचित हैं।"