दीपक चौरसिया ने आसाराम पर ट्वीट किया, ट्रोल हुए
पत्रकार दीपक चौरसिया शुक्रवार को एक बड़े विवाद में फंस गए। उन्होंने जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम बापू के बारे में ट्वीट किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-15 23:17 GMT
नई दिल्ली। पत्रकार दीपक चौरसिया शुक्रवार को एक बड़े विवाद में फंस गए। उन्होंने जेल में बंद स्वयंभू संत आसाराम बापू के बारे में ट्वीट किया। इस पर आसाराम के हजारों भक्तों ने उन्हें ट्रोल किया। एक हिंदी समाचार चैनल के सलाहकार संपादक चौरसिया ने ट्वीट किया, "फर्जी बापू और फर्जी भगवान आसाराम जैसे लोगों को सजा दिलवाने के लिए अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो मैं तैयार हूं।"
उनके इस ट्वीट पर कुछ ही घंटों में उन्हें नाराजगी भरे हजारों जवाब मिले। ट्विटर पर 'स्लैश दीपक चौरसिया' ट्रेंड करने लगा। तीखी प्रतिक्रया देने वालों की संख्या 80.6 हजार तक पहुंच गई।