दीपका साइलो के सीएचपी में लगी भीषण आग

एसईसीएल दीपका के निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट सिस्टम में आज देर शाम टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लग गयी....;

Update: 2017-04-24 12:40 GMT

कोरबा-दीपक। एसईसीएल दीपका के निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट सिस्टम में आज देर शाम टेस्टिंग के दौरान भीषण आग लग गयी। आग पर काबू पाने का प्रयास समाचार लिखे जाने तक जारी है।

जानकारी के अनुसार दीपका विस्तार परियोजना के लिए कन्वेयर सिस्टम का निर्माण लगभग 87 करोड़ की लागत से कोलकाता के सामन्तो ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है। करीब 1 वर्ष से जारी निर्माण के दौरान आज रात करीब 10 बजे कन्वेयर बेल्ट सिस्टम की टेस्टिंग की जा रही थी कि बेल्ट आग की लपटों से घिर गया। माना जा रहा है कि घर्षण के कारण यह घटना हुई है। आग काफी तेजी से फैलते ही उपस्थित एसईसीएल व सामन्तो के अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कंप मच गयी। मौके पर नगर पालिका दीपका के दमकल वाहन से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

दूसरे संस्थानों के भी दमकल वाहन बुलवाये गये हैं । घटना में किसी तरह की जनहानि की खबर तो नहीं है किंतु प्रबंधन व निर्माण कंपनी को लाखों का नुक्सान जरूर हुआ है। 800 मीटर तक की  कनवेयर बेल्ट जल कर खाक मौके पर दीपिका के डिप्टी जीएम डीके सिंह मौजूद थे आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है।

Tags:    

Similar News