बिहार के अस्पतालों की व्यवस्था के लिए लगाई जाय समर्पित टीम : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को कोरोना पर नियंत्रण की खातिर हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था के लिये समर्पित टीम लगाये जाने का निर्देश दिया;

Update: 2020-07-29 01:34 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को कोरोना पर नियंत्रण की खातिर हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था के लिये समर्पित टीम लगाये जाने का निर्देश दिया।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ कोरोना संक्रमण एवं बाढ़ की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के उद्देश्य से हर जिले में अस्पतालों की व्यवस्था के लिये समर्पित टीम लगायी जाय ताकि मरीजों के अस्पताल आने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से भर्ती मरीजों से प्रतिदिन बात कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति, दवा की उपलब्धता एवं उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जाय। यदि कोई मरीज समस्या बताये तो तत्काल उसका निराकरण कराया जाय। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी लगातार माॅनिटरिंग की जाय, उन्हें किसी तरह की चिकित्सा सुविधा की जरूरत होने पर अविलंब सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उनका मनोबल भी लगातार बनाये रखने की जरूरत है।

Full View

 

Tags:    

Similar News