10 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर, जनवरी में 2.76 % के स्तर पर
देश की थोक कीमतों पर आधारित सालाना महंगाई दर जनवरी 2019 में घटकर 2.76 फीसदी हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-14 14:20 GMT
नई दिल्ली । देश की थोक कीमतों पर आधारित सालाना महंगाई दर जनवरी 2019 में घटकर 2.76 फीसदी हो गई। यह साल 2018 के इसी महीने में 3.02 फीसदी थी।