इस्तीफे का निर्णय बीजेपी का: राजीव प्रताप रूडी

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि इस्तीफा का निर्णय पार्टी का है और यह एकदम सामान्य प्रक्रिया है;

Update: 2017-09-01 12:03 GMT

नयी दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आज कहा कि इस्तीफा का निर्णय पार्टी का है और यह एकदम सामान्य प्रक्रिया है। मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच रूडी ने कल रात इस्तीफा दे दिया था। ऐसी चर्चा है कि उनके मंत्रालय के कामकाज से मोदी संतुष्ट नहीं हैं।

 रूडी ने यहां संवाददातओं से कहा“पार्टी ने निर्णय लिया कि मैं इस्तीफा दूं, यह एकदम सामान्य प्रक्रिया है। मैं पार्टी का अनुशासनात्मक सिपाही हूं और पार्टी का जो भी निर्णय है उसका सम्मान करता हूं।

सरकार में काम करने का मौका मिला, आगे भी पार्टी में काम करने का अवसर मिले। इसी सोच के साथ आगे बढ़ते रहेगें।” श्री रूडी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री और सरकार का निर्णय होता है। इसमें कोई तर्क नहीं होता। 
 

Tags:    

Similar News