चारा घोटाले पर आज आ सकता है फैसला
चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी;
नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोगों पर फैसला सुनाएगी।
लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ रांची पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की साजिश है और उम्मीद है कि न्याय मिलेगा। लालू ने कहा, जो हमने सामाजिक न्याय का जंग छेड़ी उसकी वजह से भाजपा ने मुझे निशाना बनाया है।
इस मौके पर लालू ने 2जी और आदर्श घोटाले में अशोक चह्वाण को बरी किए जाने के फैसले का स्वागत किया साथ ही यह भी कहा कि मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है तेजस्वी ही अब पार्टी को चलाएंगे।
#TopStory A special CBI court in Ranchi to pronounce the verdict in fodder scam case in which RJD chief Lalu Prasad is an accused pic.twitter.com/z6AKuONGN6