आज आ सकता है बहुचर्चित गोधरा कांड में फैसला

गुजरात उच्च न्यायालय आज बहुचर्चित गोधरा कांड में फैसला सुना सकता है;

Update: 2017-10-09 12:41 GMT

अहमदाबाद।  गुजरात उच्च न्यायालय आज बहुचर्चित गोधरा कांड में फैसला सुना सकता है। यह वीभत्स कांड 27 फरवरी 2002 को हुआ था जिसमें एक सवारी रेलगाड़ी में आग लगा दी गई थी।

इस कांड में 59 लोग जलकर मर गए थे। इस घटना के बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा में 1000 लोग मारे गए थे। इस कांड में 2011 में विशेष अदालत ने 11 को फांसी और 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

उच्च न्यायालय के न्यायधीश ए एस दवे और जी आर उधवानी की खंडपीठ विभिन्न याचिकाओं और उच्चतम न्यायालय तथा राज्य सरकार की मामले की तहकीकात करने के लिए गठित विशेष जांच दल की सुनवाई 21 माह पहले पूरी कर अप्रैल 2015 में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Full View


 

Tags:    

Similar News