कर्ज से परेशान व्यक्ति ने दो बच्चों के साथ कुंए में कूदकर की आत्महत्या

राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-09-29 00:07 GMT

डग। राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने अपने पुत्र और पुत्री के साथ कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज व्यास (38) अपने पुत्र पुरुषोत्तम (पांच) और पुत्री नव्या (सात) को लेकर तड़के घर से निकल गया और चौमेहला मार्ग पर स्थित एक कुंए में दोनों बच्चों के साथ कूद गया। सुबह परिजनों को तीनों नहीं दिखे तो उनकी तलाश की गई। कुछ लोगों ने तीनों को चौमेहला रोड पर जाते देखा था। इस पर परिजन चौमेहला रोड पहुंचे तो वहां कुंए के पास उनकी चप्पलें दिखीं। कुंए में झांकने पर तीनों के शव दिखे। इस पर पुलिस को इत्तिला दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकलवाये और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये। पुलिस के अनुसार मनोज कर्ज से परेशान था और चुका नहीं पा रहा था। इससे वह गहरे अवसाद में आ गया। इस पर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। बच्चे परेशान न हों इसलिये वह बच्चों को भी साथ ले गया।

Full View

Tags:    

Similar News