कर्ज पीड़ित किसान कर रहे हैं आत्महत्या, सरकार को सुध नहीं: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्ज के कारण किसानों की आत्महत्या को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि उसके दावों की पोल खोलने वाली इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रह;

Update: 2020-02-04 16:29 GMT

नयी दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कर्ज के कारण किसानों की आत्महत्या को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि उसके दावों की पोल खोलने वाली इन घटनाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रह है।

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “जब भारतीय जनता पार्टी सरकार बजट में किसानों के हितों की खोखली बातें कर रही थी,उसी समय उत्तर प्रदेश के बांदा में किसान आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी। बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्याओं की घटनाएं रुक नहीं रही हैं लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली।”

जब भाजपा सरकार बजट में किसानों के हित की खोखली बातें कर रही थी, उसी समय उप्र, बांदा में किसान आत्महत्या की घटना सरकार के दावों की पोल खोल रही थी।

बुदेलखंड में कर्ज के चलते किसान आत्महत्या की घटनाएं रुक नहीं रही हैं । लेकिन भाजपा ने इसकी कभी सुध नहीं ली।https://t.co/owcLyyCaU7

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 4, 2020

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि बैंक और साहूकारों के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या। खबर में यह भी कहा गया है कि किसान ने पैसा नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया था।

Full View

Tags:    

Similar News