रायपुर में पंजाबी एक्ट्रेस के साथ अययाशी : शौकीन बेटे ने लूटे माता पिता के जेवरात, महावीर ज्वेलर्स के मालिक सहित 3 गिरफ्तार
प्रदेश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है एक शातिर बेटे ने अययाशी के लिये माता पिता का लाखों रूपये का जेवर उड़ा दिया सोने चांदी के जेवरात चोरी कर पंजाबी एक्टे्रस पर लुटा दिया पुलिस ने शिकायत के बाद महावीर ज्वेलर्स के मालिक समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है;
रायपुर। प्रदेश में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है एक शातिर बेटे ने अययाशी के लिये माता पिता का लाखों रूपये का जेवर उड़ा दिया सोने चांदी के जेवरात चोरी कर पंजाबी एक्टे्रस पर लुटा दिया पुलिस ने शिकायत के बाद महावीर ज्वेलर्स के मालिक समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल में राजनांदगांव में अपने ही घर में चोरी करने वाला आरोपी जयेश जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया चोरी का सामान खरीदने वाले महावीर ज्वेलर्स के दो सगे भाई गौतम बैद और महावीर बैद को भी गिरफ्तार किया गया है आरोपी जयेश गोद लिया बेटा था माता पिता से बदला लेने की नियत से बडे बडे होटलों में रूक मंहगी लग्जरी कार और अययाशी का शौकीन होने से अपनी जरूरतों के लिये चोरी करने लगा इतना ही नही आरोपी जयेश दास ने एक मॉडल और पंजाबी एक्ट्रेस पर लाखों रूपये लुटाने लगा । पंजाबी मॉडल के साथ अययाशी में खर्च मंहगी कार और मंहगी शराब व सिगरेट का शौकीन था ।
आरोपियों के कब्जे से चोरी मशरूका 20 तोला सोने का जेवरात बरामद किया गया है प्राथी जे एन दास निवासी सृष्टि कालोनी राजनांदगांव सेंटर लैब में प्रभारी के पद से सेवानिवृत हुए है मामले में एस पी संतोष सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई है फरार आरोपी का पतासाजी कर जयेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद उसने बताया कि उसे शुरू से ही बड़े बड़े होटलो में रूकना मंहगी शराब और सिगरेट तथा मंहगी कार के शौकीन के चलते अपने ही घर में सोने चांदी के जेवरात और नगदी की चोरी की ।
चोरी किए सोने चांदी के जेवरात को चौखडिया पारा निवासी महावीर बैद के पास बेचा चोरी के सोने चांदी के जेवरात को खरीदने वाले दोनों भाई को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है दोनों अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है आरोपियों के पास से लगभग 20 तोला सोने के जेवरात कीमत 9 लाख रूपये जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है