यूपी में हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हुई
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-26 11:07 GMT
लखनऊ | उत्तर प्रदेश में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हादसा तब हुआ जब लखनऊ-हरदोई हाईवे पर बुधवार सुबह यूपी रोडवेज की दो बसें एक दूसरे से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए।
एक बस हरदोई से लखनऊ आ रही थी और दूसरी लखनऊ से हरदोई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों बसें काफी स्पीड में थी जब टक्कर हुई।
घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
मरने वालों की पहचान होना अभी बाकी है।
इसके साथ ही यूपी रोडवेज के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों की मदद की।