फ्लोरिडा में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई

अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने शुक्रवार को कहा कि सर्फसाइड कोंडो इमारत के मलबे से दो और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है;

Update: 2021-07-03 09:34 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत के मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने शुक्रवार को कहा कि सर्फसाइड कोंडो इमारत के मलबे से दो और शव मिलने से मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

सुश्री कावा ने संवाददाताओं को बताया कि कल रात हमें दो शव मिले है अब पुष्ट मृतकों की संख्या 20 हो गई और 128 लोग अभी भी लापता है।

उन्होंने कहा कि वे तूफान एल्सा की निगरानी कर रही हैं और रविवार की सुबह तूफानी हवाएं इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News