अलबानिया भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़ कर 32 हुई

अलबानिया की राजधानी तिराना में आये भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है

Update: 2019-11-28 00:57 GMT

तिराना। अलबानिया की राजधानी तिराना में आये भूकंप के तेज झटकों से भारी नुकसान की वजह से मृतकों की संख्या बढ़ कर 32 हो गई है और करीब 658 लोग घायल हुए है । स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

अलबानिया में मंगलवार को दरअसल रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके कारण कई आवासीय इमारतें भरभराकर गिर गयीं। इमारतों के ढह जाने से 32 लोगों की मौत हो गयी और 658 लोग घायल हुए है। भूकंप से दुर्रेस शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

अलबानिया डेली न्यूज पेपर के अनुसार 25 लोग अभी भी लापता है और 42 लोगों को मलबे में से निकाला गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 1920 में अलबानिया में सबसे भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 200 लोगों की जान चली गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News