चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हुई
चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गयी जबकि 2714 लोग इसकी चपेट में;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-28 10:16 GMT
बीजिंग । चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 पहुंच गयी जबकि 2714 लोग इसकी चपेट में हैं।
प्रांत के स्वास्थ आयोग ने इसकी सूचना दी।
देशभर में इस बीमारी से मरने वालों का ताजा आकंड़ा अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुल 106 लोगों की मौत हुई है।
बयान में कहा,“हुबेई प्रांत में अभी तक कोरोना वायरस 2714 लोग ग्रस्त हैं जिनमें से 1590 लोग वुहान में प्रभावित हुए हैं जबकि इससे 100 लोगों की मौत हुई है जिनमें 85 लोग वुहान में मरे हैं।”
सोमवार तक हुबेई प्रशासन ने 1291 मामले दर्ज होने की पुष्टि की थी जिसमें से 24 की मौत हुई थी।