आंध्र में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4,000 के पार
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया
By : एजेंसी
Update: 2020-09-02 03:05 GMT
अमरावती। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा 4000 को पार कर गया। वहीं, और 10,368 लोग संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 84 कोराना मरीजों की मौत हो गई, जिससे मौतों का आंकड़ा 4,053 तक जा पहुंचा।
बीते 24 घंटों में 10,000 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान हुई। इसके साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,45,139 हो गया है।
कोरोना से चित्तूर में सबसे ज्यादा 429 मौतें हुई हैं। पूर्वी गोदावरी में 401, गुंटूर में 401 और कुरनूल में 382 मरीजों की मौत हो जाने की खबर है।