बिहार में करंट लगने से युवक की मौत
बिहार में गोपालगंज जिले में हथुआ थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 12:42 GMT
गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले में हथुआ थाना क्षेत्र में आज करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रतनपुरा गांव निवासी राजाराम (22 वर्ष) जब अपने घर में टेलीविजन का प्लग लगा रहा था तभी उसका हाथ कटे तार के संपर्क में आ गया। इस दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।