बिहार में करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत

 बिहार में बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव में आज करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी;

Update: 2018-03-01 11:23 GMT

बांका।  बिहार में बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के बेला गांव में आज करंट लगने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेला गांव निवासी लखन यादव की पुत्री सुकुमारी (19) और रुविता कुमारी (12) वर्ष आज सुबह बाजार गयी थी।

बाजार से लौटने के क्रम में सड़क किनारे मौजूद लोहे के एक पोल की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पोल पर तार टूट कर गिरने से उसमें 11 हजार वोल्ट की उच्च क्षमता का विद्युत प्रवाहित हो रहा था ।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद विद्युत स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद की गयी जिसके बाद शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।
 

Tags:    

Similar News