कोटागाड़ खड्ड में बालक की डूबने से मृत्यु
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में गाड़ागुसैणी की कोटागाड़ खड्ड में कल शाम एक बालक की डूबने से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-27 19:28 GMT
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में गाड़ागुसैणी की कोटागाड़ खड्ड में कल शाम एक बालक की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस उपाधीक्षक मदनकांत शर्मा ने हादसे पुष्टि करते हुये कहा कि दो बालक खड्ड के किनारे खेल रहे थे।
उसी समय एक बालक का पैर फिसलन से वह खड्ड में पानी के तेज बहाव में बह गया। दूसरे बालक के घर जाकर इसकी जानकारी दिये जाने पर लोगों ने मौके पर पहुंच कर पानी डूबे बालक को ढूंड निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी जिससे उसकी मौत हो चुकी थी।
मृतक बालक की पहचान कोटगढ़ गांव निवासी अश्वनी कुमार के रूप में की गई है। शर्मा ने बरसात के मौसम में नदी नालों में पानी बढ़ने के चलते लोगों से इनके नजदीक न जाने की अपील की है।