पद्मश्री सरोज चूड़ामणि के पति डॉ0 सिद्ध गोपाल की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु
पद्मश्री प्रो0 सरोज चूड़ामणि गोपाल के पति डॉ0 सिद्घ गोपाल (75) की ट्रेन की चपेट में आने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई;
वाराणसी। पद्मश्री प्रो0 सरोज चूड़ामणि गोपाल के पति डॉ0 सिद्घ गोपाल (75) की ट्रेन की चपेट में आने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मारवाड़ी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री गोपाल गुरुवार को अपने एक परिचित से मिलने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन गए थे,जहां वह बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में गए।
सूत्रों ने बताया कि घायल अवस्था में उन्हें मलदहिया के एक निजी अस्तपाल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिशें कीं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि डॉ गोपाल के पैर का एक पंचा कट गया था। पेट एवं सिर में भी गंभीर चोटें आई थीं। उन्होंने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई।
गौरलतब है कि चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली पद्मश्री प्रो0 चूड़ामणी बीएचयू के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग में एमेरिट्स प्रोफेसर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गत 10 जून को प्रो0 गोपाल दंपति से उनके वाराणसी निवास पर जाकर मुलाकात की थी।
इस दौरान योगी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के “संपर्क फॉर समर्थन” अभियान के तहत केंद्र सरकार की पिछले चार वर्षों की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ पार्टी के लिए उनका समर्थन भी मांगा था।