उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मां और बेटी की कुएं में गिरने से मौत
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में कुंए में गिरने से एक महिला और उसकी छह माह की पुत्री की मृत्यु हो गई;
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के हलिया क्षेत्र में कुंए में गिरने से एक महिला और उसकी छह माह की पुत्री की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऊटी गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी कविता देवी (23) कल रात अपनी छह माह की बेटी को गोद में लेकर गांव में दीनानाथ के बेटे की शादी में जा रही थी।
रास्ते में कविता पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। काफी देर तक जब कविता और उसकी बेटी दिखाई नहीं दी तो घर वालों ने उनकी तलाश की तो कुंए में उनके शव मिले।
शव कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस छानबीन कर रही है।