जौनपुर में रोटावेटर से कटकर अधेड़ की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रामपुर क्षेत्र के मनुई दमोदरा गांव में सोमवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे अधेड़ की रोटावेटर से कटकर मृत्यु हो गयी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-09 16:24 GMT
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रामपुर क्षेत्र के मनुई दमोदरा गांव में सोमवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे अधेड़ की रोटावेटर से कटकर मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों यहां बताया कि रामपुर क्षेत्र के मनुई दमोदरा गांव निवासी सुभाष उपाध्याय ( 45 ) अपने खेत में जुताई कर रहा था। वह अचानक चलते ट्रैक्टर से गिर गया और चक्के के नीचे होते हुए और रोटावेटर से कटकर उनकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।