फिरोजाबाद में जन्मदिन पर नाले में गिरने से मासूम की मौत

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद नगर निगम की लापरवाही ने एक मासूम को उसके जन्म दिन पर मौत की नींद सुला दिया;

Update: 2019-07-21 19:24 GMT

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद नगर निगम की लापरवाही ने एक मासूम को उसके जन्म दिन पर मौत की नींद सुला दिया।

सूत्रों के मुताबित रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चौराहा के समीप रहने वाले नरेन्द्र कुमार का पांच का बेटा हर्षित गहरे नाले में कूड़े के बीच फंसा था।

कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बच्चे को नाले से निकाला गया लेकिन जब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। निगम की इस लापरवाही को लेकर क्षेत्रिय जनता और परिजनों में आक्रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि आज यह हादस उस समय हुआ जब परिवारीजन हर्षित के जन्म दिन की तैयारियों में जुटे हुये थे ।

बालक मौहल्ले में ही एक बच्चे के साथ घर के बाहर खेलने लगा। उसी समय आवारा गाय दौड़ती हुई मासूम के पास से गुजरी जिसे देख वह घबरा गया और लहरी हास्पीटल के पास से गुजर रहे गहरे नाले में जा गिरा।

आस पास के लोग बच्चे के गिरने पर शोर मचाया और एक युवक उसे बचाने के लिये नाले में कूद गया। नाले और कूड़ा पड़ा होने के कारण बालक उसमें फंस गया और कड़ी मशक्कत के बाद उसे किसी तरह खोजकर बाहर निकाला।

बालक को आनन-फानन में सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना के बाद नगर विधायक मनीष असीजा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढ़ाड़स बंधाया है।

विधायक ने मासूम के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और उन्होंने खुले नालों की सुरक्षा के लिए बैरिकैटिंग करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News