यूपी में आमरण अनशन पर बैठे किसान कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष की हुई मृत्यु
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आमरण अनशन पर बैठे किसान कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमृत लाल सविता की रविवार रात मृत्यु हो गई;
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में आमरण अनशन पर बैठे किसान कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमृत लाल सविता की रविवार रात मृत्यु हो गई।
सूत्रों के अनुसार 45 वर्षीय अमृत लाल सविता डलमऊ तहसील के एक जमीनी प्रकरण को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने चार जून से धरने पर बैठे थे ।
मामले में कोई सुनवाई नहीं होने पर वह गत 10 जून को वह आमरण अनशन पर बैठ गये । उन्होंने बताया कि रविवार रात अमृत लाल की तबियत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किसान नेता की मृत्यु की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि सविता की मृत्यु बीमारी की वजह से हुई है फिर भी इसकी जांच करायी जाएगी। किसान नेता की मृत्यु के बाद कलेक्ट्रेट में एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।