नदी के तेज बहाव में बहे एक हाथी की मौत

छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले की केलो नदी के तेज बहाव में बहकर एक जंगली हाथी की मौत हो ग;

Update: 2017-10-07 15:03 GMT

पत्थलगांव।  छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले की केलो नदी के तेज बहाव में बहकर एक जंगली हाथी की मौत हो गयी। यहां पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है जिसके चलते नदी में बहाव तेज हो गया है। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार तमनार क्षेत्र के जुनवानी जंगल में विचरण कर रहे 12 जंगली हाथियों का दल कल केलो नदी को पार करने के लिए उतरा।

इस दौरान एक हाथी नदी के तेज बहाव के चलते असंतुलित होकर दूर बह गया। नदी के तेज बहाव में जंगली हाथी के बह जाने के बाद हाथियों का दल यहां पर काफी देर तक चिंघाड़ लगा रहा था, लेकिन आसपास के ग्रामीण इन हाथियों के भय से उनके पास नहीं पहुंचे।

उप वन मंडल अधिकारी आर के सिसोदिया ने बताया कि कसडोल गांव के आसपास नदी में पत्थर और झाड़ियों में उलझ जाने से इस हाथी की मौत हो गई है। उन्होने बताया कि केलो नदी में फंसे इस हाथी का शव निकालने के लिए वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।

Full View

Tags:    

Similar News