श्योपुर में बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मृत्यु
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आये बाइक सवार एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-25 14:37 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आये बाइक सवार एक युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि पोहरी क्षेत्र निवासी उपेंद्र धाकड़ (21) की शादी आरोदा गांव में इस वर्ष धूमधाम से हुई थी।
वह कल विदा कराने आया था। जंगल में घूमने जाने के दौरान उपेंद्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस ने गेर इरादतन हत्या का मामला ट्रैक्टर चालक पर दर्ज किया है।