गंगा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत
बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में आज गंगा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-22 16:50 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में आज गंगा नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोलह वर्षीय किशोर राहुल कुमार आज सुबह गंगा नदी में स्नान के लिए गया था तभी गहरे पानी चले जाने से डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक जिले के विदूपुर थाना क्षेत्र के बिहुआरपुर गांव का रहने वाला था और कुछ दिन पहले ही अपने रिश्तेदार के घर जहांगीरपुर आया था।