मथुरा में ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत 

उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसीकला स्टेशन के पास मंगलवार कोे ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये;

Update: 2018-08-21 13:43 GMT

मथुरा । उत्तर प्रदेश में मथुरा के कोसीकला स्टेशन के पास मंगलवार कोे ट्रेन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। 

राजकीय रेलवे पुलिस सूत्रों नेे यहां बताया कि मंगलवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर कोसीकली रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर एक पर आयी थी। प्लेट फार्म नम्बर दो पर खड़े यात्री ट्रेन में सीट पाने की जल्दबाजी को लेकर पटरी पार करने लगे। इस बीच दिल्ली की ओर जा रही संपर्कक्रांति एक्सप्रेस धड़धडाते हुये आ गयी। 

उन्होने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर एक यात्री की मौके पर ही मृत्यु होे गयी तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया की मृतको की सख्या बढ़ सकती है। 
गंभीर रूप से घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Tags:    

Similar News