नदी में गिरने से एक बच्चे की मौत
मध्यप्रदेश सीहोर जिले में एक बच्चे की नदी में गिरने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-24 19:55 GMT
सीहोर। मध्यप्रदेश सीहोर जिले में एक बच्चे की नदी में गिरने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडी थाना के ग्राम देवली में पार्वती नदी पर कल दोपहर गांव के हकीम खां का 6 वर्षीय पुत्र आरिफ, 13 वर्षीय पुत्री नसीम, 12 वर्षीय पुत्री वीनों और 14 वर्षीय सलमान और 13 वर्षीय टिंचल खेल रहे थे।
तभी आरिफ नदी में गिर गया। उसे डूबता देख नसीम ने भी नदी में छलांग लगा दी। बाद में वीनों, सलमान, टिंचल ने भी छलांग लगा दी।
इस बीच वहां से गुजर रहे ग्राम धोबीखेड़ी के कृषक युवक 33 वर्षीय इसराइल नदी का उफान देखने आया। उसने पांचों बच्चों को डूबता देख नदी में छलांग लगा दी।
इसराइल ने एक-एक करके आरिफ, वीनों, टिंचल और सलमान को निकाल लिया। लेकिन नसीम का पता नहीं चला। आज उसका शव इसराइल द्वारा ही निकाला गया।