राजस्थान में आंधी-तूफान से 27 की मौत, राहत कार्य जारी
राजस्थान में बुधवार को आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है;
नई दिल्ली। राजस्थान में बुधवार को आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। पूरे राज्य में अभी 27 लोगों की मौत हो गई। ये संख्या और बढ़ सकती है। सबसे ज़्यादा तबाही भरतपुर में हुई है, जहां 11 लोगों की मौत हो गई। अलवर और धौलपुर में भी 2-2 लोगों की मौतें हुई है।
#WATCH: Dust storm lashes #Rajasthan's Alwar, 2 people have died in the area due to accidents because of the sudden weather change. pic.twitter.com/GKgRnZI15T
भरतपुर शहर सहित जिले भर में कई जगह बिजली के पोल धराशाही हो गए हैं, वहीं कई पेड़ भी जमीन गिरे हुए हैं। सबसे ज्यादा पेड़ो के चपेट में आने से लोगों की मौत हो गई है। इसी प्रकार पूरे जिले भर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।
राजस्थान पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और राहत कार्य भी जारी है।