लखनऊ: पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु

अभी यह स्पष्ट नही हो सका है कि पूर्व चीफ हादसे का शिकार हुये है अथवा उन्होने खुदकुशी की है;

Update: 2018-10-23 19:12 GMT

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के पूर्व चीफ स्टैडिंग काउंसिल की आज न्यायालय की चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।

पुलिस ने बताया कि चिनहट क्षेत्र में स्थित उच्च न्यायालय के सी ब्लाक की चौथी मंजिल से गिरकर पूर्व चीफ स्टैंडिंग काउंसिल रमेश चंद्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है। 

सूत्रों के मुताबकि पांडेय कुछ दिन पहले एक हादसे का शिकार हुये थे जिसके बाद वह तनाव में रहते थे। पिछली 19 जुलाई को उन्होने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

Full View

Tags:    

Similar News