फ्लैट में घरेलू सहायिका की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का आरोप
कासना कोतवाली क्षेत्र के एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में फ्लैटों में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई;
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के एडब्ल्यूएचओ सोसायटी में फ्लैटों में काम करने वाली एक घरेलू सहायिका की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घरेलू सहायिका के परिजन ने फ्लैट मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया। घटना के विरोध में नौकरानी के परिजन व सोसायटी में काम करने वाली और महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा।
सोसायटी के दोनों गेट को बंद कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों व पुलिस के बीच तीखी बहस हुई। लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस कई बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने फ्लैट मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से परिजन फरार हैं।
कासना कोतवाली क्षेत्र के एडब्लूएचओ सोसायटी के वन एच 604 में मुकुल गुप्ता व पूजा रस्तोगी किराए पर रहते हैं। फ्लैट के मालिक डी सारस्वत हैं। पूजा शहर के एक अस्पताल में डाक्टर हैं।
उनके घर पर लड़पुरा गांव निवासी महेश व द्रोपा की बेटी शिवानी (20) घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। सोसायटी के विभिन्न घरों में द्रोपा पिछले कई साल से काम कर रही है। शिवानी ने पांच माह पूर्व ही काम शुरू किया था।