सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की आज उपचार के दौरान मौत हो;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 18:14 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की आज उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बखारी व चारगांव के बीच एक सड़क दुर्घटना में चारगांव निवासी मोहरू बंजारा (68) के घायल होने पर उसे उपचार के लिए कल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बीती रात मृत्यु हो गई।
पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।