पंजाब में राजस्व मामलों को जल्द निपटाएं: सुखबिंदर सिंह सरकारिया

पंजाब में राजस्व अदालतों में लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुये राजस्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने इन मामलों का जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं;

Update: 2018-10-09 17:03 GMT

चंडीगढ़। पंजाब में राजस्व अदालतों में लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुये राजस्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने इन मामलों का जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने आज यहां अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक से दो वर्ष पुराने मामलों को मेरिट के आधार पर निपटाया जाये चाहे इसके लिए रोज़मर्रा के आधार पर सुनवाई करनी पड़े।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व अदालतों में लम्बित मामलों की पिछले वर्ष 6 जून से 30 जून तक एक वार्षिक रिपोर्ट तैयार की गई है।

सरकारिया ने अधिकारियों को हिदायत की है कि राजस्व अदालतों में केस समय पर निपटाये जायें जिससे लोगों को समय पर इंसाफ़ मिल सके और उनको किसी तरह भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने हर स्तर की राजस्व अदालत में लंबित ख़ासतौर पर खसरा गिरदावरी से संबंधित मामलों को छह महीनों के अंदर निपटाने की हिदायत की है जिससे नयी फ़सल के आने से पहले राजस्व रिकार्ड (गिरदावरी) में इंदराज हो सके।

Full View

Tags:    

Similar News