भारत में जल्दी शुरू होगी 'डेडपूल 2' की टिकट बुकिंग
रायन रेनॉल्ड्स की फिल्म 'डेडपूल 2' के लिए टिकट की बुकिंग जल्दी शुरू होगी। आमतौर पर स्क्रीन के आधार पर बुकिंग बुधवार या गुरुवार को शुरू होती है;
नई दिल्ली। रायन रेनॉल्ड्स की फिल्म 'डेडपूल 2' के लिए टिकट की बुकिंग जल्दी शुरू होगी। आमतौर पर स्क्रीन के आधार पर बुकिंग बुधवार या गुरुवार को शुरू होती है, लेकिन शुक्रवार को रिलीज होने वाली 'डेडपूल 2' के लिए बुकिंग रविवार को ही शुरू कर दी जाएगी। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगु में रिलीज होगी।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने एक बयान में आईएएनएस को बताया, "डेडपूल मार्वल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से है। फिल्म को लेकर लोगों की बीच बहुत उत्साह है और विभिन्न माध्यमों पर बुकिंग बहुत ज्यादा हो रही है। हमसे सिनेमा मालिकों और प्रशंसकों ने बकिंग जल्दी शुरू करने का आग्रह किया है।"
सिंह ने कहा, "इतने उत्साह को देखते हुए प्रदर्शकों ने टिकट की बुकिंग जल्दी शुरू करने का निर्णय लिया, ताकि दर्शक अपनी सीट पहले ही बुक कर लें।"
इस फिल्म रायन रेनॉल्ड्स के अलावा जोस बार्लिन एवं मोरेना बाकारिन भी नजर आएंगे। फिल्म के हिंदी संस्करण में अभिनेता रणवीर कपूर डेडपूल के किरदार को अपनी आवाज दी है।