चिली के बस्ती में लगी भीषण आग, 100 घर नष्ट

 चिली के उत्तरी एंटोफागास्टा क्षेत्र में एक गरीब बस्ती में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 100 घर नष्ट हो गए, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इस घटना से करीब 400 लोग बेघर हो गए

Update: 2018-09-11 11:25 GMT

सैंटियागो।  चिली के उत्तरी एंटोफागास्टा क्षेत्र में एक गरीब बस्ती में लगी भीषण आग की चपेट में आकर 100 घर नष्ट हो गए, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इस घटना से करीब 400 लोग बेघर हो गए। 

समाचार एजेंसी एफे ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, तथाकथित फ्री बॉन शैंटिटाउन में आग लगने के बारे में शाम 4.30 बजे सूचना दी गई थी। सभी स्थानीय अग्निशमन कंपनियों और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया। 

इलाके में चिली के सैन्यकर्मी भी तैनात रहे ताकि आग में जल रहे घरों में कोई फंसे नहीं। 

पुलिस ने बताया कि कम से कम 700 स्थानीय निवासियों ने घरों को खाली कर दिया। 

सैंटियागो के उत्तर में 1,564 किमी दूरी पर स्थित शहर कैलमा के मेयर डेनियल ऑगस्टो ने कहा कि आग ने शैंटिटाउन को 65 प्रतिशत से ज्यादा नष्ट कर दिया। 

एल लोआ प्रांत की गवर्नर मारिया बर्नार्डा जोपिया ने कहा कि लगभग 750 लोग शैंटिटाउन में रहते हैं जिनमे से अधिकांश विदेशी हैं और कहा कि एंटोफागास्टा अस्पताल ले जाने वाले पुरुषों में से एक 30 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। 

स्थानीय अधिकारियों ने आग में घर खो चुके लोगों के लिए एक प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी रूप से आश्रय बनाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News