पुरानी विवाद को लेकर जानलेवा हमलें में फरार आरोपी गिरफ्तार
राजधानी पुराने विवाद मेें हुए जानलेवा हमलें के मामलें फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया गया किप्रार्थी गोकुल नंदन साहू अपने साथियों के साथ सांई प्रोविजनल स्टोर के पास खडा था;
By : देशबन्धु
Update: 2023-01-22 18:12 GMT
रायपुर। राजधानी पुराने विवाद मेें हुए जानलेवा हमलें के मामलें फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया गया किप्रार्थी गोकुल नंदन साहू अपने साथियों के साथ सांई प्रोविजनल स्टोर के पास खडा था।
उसी दौरान सूरज ए सोनू तारक, युवराज अपने अन्य साथियों के साथ आकर पुरानी विवाद को लेकर प्रार्थी की हत्या करने की नियत से पीठ एवं कमर मे मारकर चोंट पहुंचाये जिस पर आरोपियों के विरूध्द थाना पण्डरी मे अपराध पंजीबध्द कर प्रकरण के आरोपी युवराज सिंह अरविंद कंवर अनुराग को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड हांसिल किया गया प्रकरण के आरोपी सूरज घटना के बाद से फरार था