सारण में युवक का शव बरामद

बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया;

Update: 2021-07-09 04:40 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मुबारकपुर कोठी गांव के चंवर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक युवक की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने अगले 72 घंटे तक उसे सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या तीन-चार दिन पूर्व करने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News