नांलदा में युवक का शव बरामद
बिहार में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को पानी से भरे खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया।
By : एजेंसी
Update: 2020-07-14 11:18 GMT
राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को पानी से भरे खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर शेखपुरा गांव में पानी भरे खड्ड से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान भासीनबीघा गांव निवासी रंजीत राम के रूप में की गई है। रंजीत राम सोमवार की देर शाम शौच के लिए घर से बाहर निकला था। वह रात तक लौट कर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रंजीत की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।