बिहार में गंगा नदी से युवक का शव बरामद
बिहार में खगड़िया जिले के भरतखंड पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र स्थित गंगा नदी से आज सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-16 12:45 GMT
खगड़िया । बिहार में खगड़िया जिले के भरतखंड पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र स्थित गंगा नदी से आज सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोगरी नारायणपुर तटबंध के निकट गंगा नदी में स्नान कर रहे कुछ लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंगा नदी से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 26 वर्ष है जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में है और लगता है कि दूर किसी स्थान से पानी में बह कर आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।