रेल पटरी से दो भाइयों का शव बरामद
बिहार में कटिहार जिले के पोठिया पुलिस आउट पोस्ट के जरलाही गांव के निकट रेल पटरी से पुलिस ने आज दो भाइयों का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-18 14:51 GMT
कटिहार । बिहार में कटिहार जिले के पोठिया पुलिस आउट पोस्ट के जरलाही गांव के निकट रेल पटरी से पुलिस ने आज दो भाइयों का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जरलाही गांव के निकट रेल पटरी से दो लोगों का शव बरामद किया गया है। शवों की पहचान जरलाही गांव निवासी राजेश यादव (30) और उसके भाई राकेश यादव (26) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।