जयपुर से दो दिन से गायब छात्र का शव नाले में मिला
राजस्थान में जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व गायब हुए एक बालक का शव आज घर के पास एक नाले में बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 17:51 GMT
जयपुर। राजस्थान में जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व गायब हुए एक बालक का शव आज घर के पास एक नाले में बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा निवासी कक्षा छह में अध्ययनरत भानुप्रताप गत एक सितम्बर को घर से गायब हो गया था। परिजनों ने बालक के गायब होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी।
इसी दौरान आज भानुप्रताप का शव घर के पास एक नाले में मिला। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ये मौके पर जांच करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।