बिहार के वैशाली जिले में फूलगोभी के खेत से युवक का शव बरामद

बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के चकसिया मिल्की गांव में फूलगोभी के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।;

Update: 2019-11-08 12:53 GMT

हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के चकसिया मिल्की गांव में फूलगोभी के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों ने आज सुबह फूलगोभी लगे एक खेत में एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी गांव के पिंटू पासवान (35) के रूप में कई गई है। वह ताड़ी बेचने का व्यवसाय करता था। प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को खेत में फेंक दिया गया है। इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News