पूर्णिया में एयरफोर्स कर्मचारी का शव बरामद
बिहार के पूर्णिया जिले में चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में पदस्थापित एक कर्मचारी का शव शनिवार को उसके आवास से बरामद किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-21 08:50 GMT
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में पदस्थापित एक कर्मचारी का शव शनिवार को उसके आवास से बरामद किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मचारी का शव फंदे से लटका हुआ उसके आवास से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के जसविंदर सिंह के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि परिजनों के आने के बाद ही मामले की जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल शव को सुरक्षित रखा गया है।