सीतमाढ़ी में युवक का शव बरामद

बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।;

Update: 2020-06-21 14:51 GMT

सीतामढ़ी । बिहार में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खड़का गांव स्थित लक्ष्मी रामा सागर आईटीआई के निकट एक नवनिर्मित भवन में एक युवक का शव प्लास्टिक की पाइप से लटका मिला है। शव की पहचान अर्जुन मंडल (19) के रूप में की गयी है। वह शनिवार की शाम अपने चार दोस्तों के साथ घर से निकला था लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला।

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News