लखीसराय में युवक का पेड़ से लटका शव बरामद

बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद किया।;

Update: 2020-09-26 10:31 GMT

लखीसराय । बिहार में लखीसराय जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद किया।


पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर बिहरौरा गांव में एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जिले के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 के नया बाजार निवासी कुंदन कुमार (20) के रूप में की गयी है।


सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Full View

Tags:    

Similar News